
रक्त दान
आपातकाल में किसी को रक्त की जरूरत पड़ने पर उसको रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमने इस रक्तदान ग्रुप वेबसाइट को चालू किया है हमारा उद्देश्य इमरजेंसी में रक्त की जरूरत पड़ने पर जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराना है इस ग्रुप को बनाने के पीछे हमारा कोई निजी स्वार्थ नहीं है यह केवल समाज सेवा के लिए बनाया गया है जिसके जरिए आप लोग और हम मिलकर इस रक्तदान ग्रुप के जरिए आपातकाल में किसी को रक्त देकर उसका जीवन बचा सकते हैं इस वेबसाइट के जरिए आप अपने नजदीकी रक्तदाता को खोज सकते हैं और रक्तदाता से संपर्क करके रक्त ले सकते हैं हमारे ग्रुप का उद्देश्य यह है कि जिन शहरों में ब्लड बैंक की सुविधा नहीं है या ब्लड बैंक दूर है और आपातकाल में मरीज की हालत खराब है तो वह इस रक्तदान ग्रुप वेबसाइट के जरिए अपने नजदीकी रक्तदाता को खोज कर उससे रक्त प्राप्त कर सकें और मरीज को नया जीवनदान मिल सके हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप ज्यादा से ज्यादा रक्तदान ग्रुप से जुड़ गए और किसी का जीवन बचाने मैं मदद करें.

रक्त दान
औसत मानव शरीर में लगभग पाँच लीटर रक्त होता है, जो लाल रक्त कोशिका, प्लेटलेट और प्लाज्मा जैसे कई सेलुलर और गैर-सेलुलर घटकों से बना होता है।
प्रत्येक प्रकार के घटक के अपने विशिष्ट गुण होते हैं और उनका उपयोग विभिन्न संकेतों के लिए किया जा सकता है। दान किए गए रक्त को रक्त केंद्र द्वारा इन घटकों में अलग किया जाता है और एक दान की गई इकाई आपके रक्त से अलग किए गए घटकों की संख्या के आधार पर चार लोगों की जान बचा सकती है।