

पशु पक्षी चिकित्सा
जीविका सेवा संस्थान
सभी किस्म के पशुओं और पक्षियों के इलाज के लिए समर्पित है और इस ओर जल्द ही अग्रसर हो रहा है जिससे उन्हें भी एक नया जीवन और सुख की अनुभूति हो सके। आइए हम सब मिलकर इन पशु – पक्षियों की सेवा करते हुए अपने मानव होने का प्रमाण दे और अपना मनुष्य योनि के धर्म को निभाते हुए अपना जीवन सफल करें ।